Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ताजमहल लालकिला, समेत देश के सभी स्मारकों में फ्री इंट्री होगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि देश भर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों और स्थलों में 5 से 15 अगस्त तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। यह भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में किया जा रहा है।
निदेशक डॉ. एन के पाठक की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर आदेश दिए गए हैं। आदेश में लिखा है कि आज़ादी का ‘अमृत महोत्सव’ और 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत ASI ने 5 से 15 अगस्त, 2022 तक देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर आगंतुकों/पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क किया है।
उधर, ताजमहल और आगरा किले में नि:शुल्क प्रवेश को लेकर पुरातत्व विभाग के अधीक्षण डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया, ‘सभी स्मारकों में 5 से 15 अगस्त तक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।’ उन्होंने बताया, ‘आगरा में ताजमहल, आगरा किला, सिकन्दरा, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए नि:शुल्क रहेंगे। इस दौरान स्मारकों की सजावट भी की जाएगी। फतेहपुरसीकरी और आगरा किला में 50 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया जायेगा।