देवभूमि में बीच सड़क पर गैंगवार से मचा हड़कंप | Haridwar | Uttarakhand News | Vijay Tyagi Gangster

Spread the love

जी हां दोस्तो देवभूमि उत्तराखंड, जहां कानून की मौजूदगी में ही आज गोलियों की गूंज सुनाई दी। हरिद्वार के लक्सर में बीच सड़क पर हुई फायरिंग ने पूरे इलाके को दहला दिया। Fire On Police Vehicle Haridwar पुलिस अभिरक्षा में मौजूद अपराधी पर दिनदहाड़े हमला, बदमाशों के हौसले और कानून-व्यवस्था—दोनों पर बड़े सवाल खड़े कर गया। आखिर पुलिस की मौजूदगी में कैसे चलीं गोलियां? और क्या ये गैंगवार का संकेत है? पूरी कहानी रिपोर्ट के जरिए बताउंगा आपको। जी हां दोस्तो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज खबर जिसने हड़कंप मचाने का काम किया। दोस्तो लक्सर ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में पुलिस अभिरक्षा में ले जाए जा रहे मोस्ट वांटेड अपराधी विनय त्यागी को गोलियां लग गईं, जबकि हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। क्रॉस फायरिंग में दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए। इस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। खबर ये कि दोस्तो पुलिस रुड़की से बदमाश विनय त्यागी को लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही पुलिस वाहन लक्सर ओवरब्रिज पर पहुंचा, वहां पहले से लगे ट्रैफिक जाम का फायदा उठाकर बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां सीधे पुलिस वाहन की ओर दागी गईं, जिनमें से दो से तीन गोलियां विनय त्यागी को जा लगीं। जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी जख्मी हो गए।

दोस्तो ये घटना इतनी अचानक हुई कि पुलिस को संभलने का मौका तक नहीं मिला और हमलावर मौके से फरार हो गए। दोस्तो फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस ने घायल विनय त्यागी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, दोस्तो आपको बता दूं कि विनय त्यागी कोई मामूली अपराधी नहीं, बल्कि हार्डकोर क्रिमिनल है। उस पर लूट, डकैती समेत 40 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यही वजह है कि पुलिस सुरक्षा में उसे कोर्ट ले जाया जा रहा था। दोस्तो लक्सर और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। दोस्तो पुलिस कहती है कि, आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में ट्रैफिक जाम का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। इस हमले में आरोपी विनय त्यागी को दो गोलियां लगी हैं। पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है और पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं दोस्तो एक सवाल ये भी कि क्या घायल बदमाश का संबंध सुनील राठी गैंग से है, ये सवाल इसलिए इस पर पुलिश कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। दिनदहाड़े पुलिस कस्टडी में अपराधी पर हुआ यह हमला कई गंभीर सवाल खड़े करता है जैसे क्या पुलिस सुरक्षा पर्याप्त थी? क्या बदमाशों को मूवमेंट की पहले से जानकारी थी? फिलहाल पुलिस इन सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है, लेकिन यह घटना एक बार फिर अपराधियों के बढ़ते हौसले और कानून-व्यवस्था की चुनौती को उजागर करती है।