पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसका असर ऋषिकेश में देखने को मिल रहा है। Rishikesh Ganga Water Level जहां गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया है। खतरे के निशान से गंगा इस समय केवल आधा मीटर नीचे बह रही है। त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल भी जलमग्न हो गया है। वहीं, प्रशासन की टीम बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट नजर आ रही है। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तमाम गंगा घाटों पर मुस्तैद हो गई है. जो मुनादी कर गंगा घाट पर आने वाले लोगों को दूर करने का काम कर रही है। प्रशासन की टीम ने लोगों को गंगा और बरसाती नदियों से दूर रहने की सलाह दी है।