वीडियो: हरिद्वार में उफान पर गंगा, चेतावनी स्तर से ऊपर बहा जलस्तर, बाढ़ का खतरा

Share

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। हरिद्वार में भी लगातार बारिश से गंगा नदी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। Haridwar Ganga River Water Level वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी ने बताया कि हरिद्वार के आसपास के गांवों को चौकन्ना कर दिया गया है। चेतावनी भी जारी कर दी गई है। सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। बारिश के कारण हरिद्वार में सड़कें जलमग्न हो गई। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। हरिद्वार में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। गंगा का जल स्तर भी बढ़ गया है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर फिर से चेतावनी रेखा को पार कर गया है। गंगा खतरे के निशान से केवल आधा मीटर नीचे बह रही है। गंगा का जलस्तर और ज्यादा बढ़ने की आशंका भी जताई गई है, इसलिए प्रशासन ने सभी गंगा घाटों पर निगरानी बढ़ा दी है।