वीडियो: उफान पर गंगा, फिर भी त्रिवेणी घाट पर बढ़ा जलस्तर

Spread the love

ऋषिकेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गंगा का जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। Water level of river Ganga at Triveni Ghat त्रिवेणी घाट में गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी रेखा के करीब पहुंचने पर ऋषिकेश पुलिस ने त्रिवेणी घाट पर लोगों को सतर्क रहने के लिए मुनादी शुरू की है। खतरे की आशंका के मद्देनजर गंगा किनारे रहने वाले लोगों, घाटों, गंगा किनारे नहाने वालों को सतर्क करने के लिए मुनादी की जा रही है। घाटों पर जल पुलिस की टीमें भी तैनात की जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमाम जिला अधिकारियों से बैठक कर भारी बारिश के हालातों का जायजा ले रहे हैं। साथ ही सीएम धामी ने राहत-बचाव के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।