उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश का असर मैदानी इलाकों में नजर आने लगा है। भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। Rishikesh Ganga Water Level ऋषिकेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऋषिकेश में गंगा के कई घाट जलमग्न हो गए हैं। गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा को भी पार कर चुका है। खतरे को देखकर पुलिस मुनादी कर लोगों को गंगा घाट से दूर कर रही है। पुलिस के कई जवान लाउडस्पीकर से आवाज लगाकर घाटों पर स्नान कर रहे लोगों को हटा रहे हैं।