पिछले कई दिनों से पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश का असर अब मैदानों में भी दिखने लगा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और 93.10 मीटर तक पहुंच गया है, जो चेतावनी स्तर से 10 सेंटीमीटर ऊपर है।Haridwar Ganga river water level गौरतलब है कि खतरे का निशान 94 मीटर पर तय है, और यदि जलस्तर में और बढ़ोतरी होती है तो गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा गहरा सकता है।प्रशासन अलर्ट मोड में है। गंगा तटीय इलाकों में चेतावनी जारी कर दी गई है, और राहत व बचाव दल को तैनात कर दिया गया है।सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण शर्मा ने बताया कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। विभाग सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में है।