वीडियो: गंगोत्री हाईवे 13वें दिन भी बंद, नालूपानी में टूटी पहाड़ी से संपर्क बाधित

Spread the love

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे डबरानी से आगे 13दिन से बन्द है। Landslide On Gangotri Highway वंही देर रात नालूपानी के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने से हाइवे बन्द है जिसके चलते जिला मुख्यालय से सैकड़ो गाँव का संपर्क कटा हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण गंगोत्री हाइवे पर कई जगह भूस्खलन सक्रिय हुआ है जिसकी तस्वीर आप देख सकते है। मार्ग बन्द होने से स्थानीय लोगो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीआरओ और लोक निर्माण विभाग की मशीनें मार्ग खोलने में जुटी हुई है।