Haridwar: गैंगस्टर सुनील राठी का गुर्गा गिरफ्तार, BJP नेता के भाई से मांगी 50 लाख की रंगदारी

Spread the love

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड में बीजेपी नेता के भाई से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में कुख्यात सुनील राठी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि सुनील राठी और उसके गिरोह के सदस्यों ने अमरकांत मलिक से 50 लाख रुपए की मांग की थी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि अमरकांत बीजेपी नेता रविकांत मलिक के भाई हैं। रविकांत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। उसके कब्जे से बुलेट प्रूफ स्कार्पियो, एक पिस्टल, 10 कारतूस और दो मैग्जीन भी बरामद हुई हैं।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक ने पिछले दिनों सिडकुल थाने में एक मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि नवोदय नगर स्थित उनके प्लाट को लेकर दूसरा पक्ष विवाद करता आ रहा है। आरोप था कि सुनील राठी के इशारे पर कई बार तोड़फोड़ कर सामान चोरी किया गया। रविकांत मलिक का कहना था कि रोशनाबाद जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने फोन पर उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रकम न देने पर हत्या की धमकी दी गई थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुशली गुर्जर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है और सुनील राठी गिरोह का सदस्य है। सूत्रों के मुताबिक, सुनील राठी मेरठ जिले में मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में हरिद्वार जेल में बंद है और माना जा रहा है कि जेल से ही अपनी गतिविधियां चला रहा है।