उड़ता देहरादून: अब महिलाएं भी करने लगी नशे की तस्करी, छात्रों की रगों की घोला जा रहा जहर

Share

देहरादून में अब महिलाएं भी नशे की सप्लाई के धंधे में उतर गई हैं। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और इस बार देहरादून की सेलाकुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. ये गांजा छात्रों को भी सप्लाई किया जाना था। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सेलाकुई और आसपास क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है. सूचना पर एक टीम का गठन किया. पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया तो संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक महिला सरिता को रोककर चेक किया गया. 

महिला के पास 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने बताया गिरफ्तार महिला तस्कर सरिता बिहार की रहने वाली है. वो मलिन बस्तियों में गांजा सप्लाई करती थी। उसने बताया कि बस्ती के लोग बिहार से गांजे की तस्करी करते हैं. बिहार से गांजा लाकर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोग को बेच देते हैं. महिला तस्कर गांजा को लेकर औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में मजदूरों, कंपनी वर्कर, छात्रों को बेचने के लिए जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया