गढ़वाल कमिश्नरी का मुख्यालय पौड़ी होने के बावजूद गढ़वाल कमिश्नर और आईजी पर पौड़ी मुख्यालय में न बैठने को लेकर आरोप लगते रहते हैं, उत्तराखंड बनने से पहले नियमित रूप से कमिश्नर पौड़ी बैठते थे लेकिन राज्य बनने के बाद गढ़वाल कमिश्नर देहरादून में ही ज्यादा बैठते हैं जिसको लेकर अब जनप्रतिनिधियों की भी शिकायत आने लगी है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,सतपाल महाराज और पौड़ी विधायक ने कमिश्नर और आईजी को नियमित रूप से पौड़ी में बैठने की मांग की है,जिस पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कमिश्नर और आईजी को तीन दिन पौड़ी में ही बैठते की बात उन्होंने की है, जिसका संज्ञान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा भी लिया गया है और कमिश्नर और आईजी पौड़ी पहुंचे हैं।