गढ़वाल कमिश्नर ने रेंजर को फोन न लेने पर फटकार लगाई | Uttarakhand News | Heavy Rain

Spread the love

लगातार हों रहीं भारी बारिश कों देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों कों सभी फोन कॉल उठाने के निर्देश दिए हैं। इसी कों देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने इसकी सच्चाई सें ज़ब रूबरू होना चाहा तो तस्वीर ही कुछ और थी।Commissioner Called The Officers गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने वन विभाग के एक रेंजर को फोन किया। हैरानी की बात यह रही कि अधिकारी ने उनका कॉल तक रिसीव नहीं किया। इसके बाद जब आयुक्त ने दूसरे नंबर से कॉल किया, तो अधिकारी ने तुरंत फोन उठा लिया। इस पर गढ़वाल आयुक्त का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने इसके बाद रेंज अधिकारी को क्या कुछ कहा आप भी सुनिए।