गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली, अंकिता हत्याकांड में CBI जांच की मांग

Share

अंकिता हत्याकांड के बाद से ही लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आज बड़ी संख्या में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने श्रीनगर के मुख्य मार्गों से होते हुए आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि एसआईटी अंकिता हत्याकांड में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. छात्रों ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.आइसा और डीएसओ छात्र संगठन की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा गढ़वाल केंद्रीय विवि में एकत्र हुए. सभी ने एकजुट होकर विवि में मुख्य गेट से होते हुए जुलूस निकाला. ये जुलूस श्रीनगर के मुख्य मार्गों से होते हुए स्थानीय गोला बाजार पहुंचा. जहा छात्रों ने राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की. छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार मामले की लीपापोती में जुटी है.छात्रों ने कहा कि अंकिता हत्याकांड की एसआईटी निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. इसका इसी बात से पता चला रहा है कि दो माह बीत जाने के बाद भी एसआईटी वीआईपी गेस्ट का नाम तक उजागर नहीं कर पाई है. 

अंकिता के परिजन अब भी न्याय की आस में जगह-जगह भटकने को मजबूर हैं. छात्रों ने मामले में सीबीआई जांच और वीआईपी गेस्ट का नाम उजागर करने की मांग की.गढ़वाल विवि की पूर्व छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पांडेय ने कहा कि जिस तरह रिजॉर्ट को तोड़ने और आग लगाने की घटनाएं हुई है, उससे साफ पता चलता है कि सरकार और प्रशासन मामले को किस तरह से ले रही है. प्रशासन के सामने ही इतनी घटनाएं उस रिजॉर्ट में हुई है. शिवानी ने कहा कि इस मामले में अपराधियों का नार्को टेस्ट, भी होना चाहिए. वहीं, विवि के छात्र प्रतिनिधि रंजना ने कहा कि इस घटना के बाद से छात्राओं में डर का माहौल है. छात्राएं घरों से बाहर निकलने में डर रही है. अधिकांश छात्राएं घर गांव से दूर दूसरे शहर पढ़ने जाती हैं, सभी के परिजन डरे हुए हैं.