जी हां दोस्तो उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा, बीजेपी की नींद उड़ाने वाला। क्या वीआई और गट्टू एक ही हैं, क्या जिस नाम को लेकर उत्तराखंड की सड़क से लेकर सियासत में गांव से लेकर शहर में चर्चा थी कि वो बीजेपी नेता वहीं है जिसका नाम सामने आ रहा है, Ankita Bhandari Case जिसने अंकिता भंडारी को खत्म कर दिया या करा दिया। पूरी खबर देखिएगा दोस्तो बताउंगा आपको वो नाम और वो खुलासा, जिससे एक बार फिर बीजेपी परेशानी में घिर रही है। दोस्तो अंकिता की मौत के लिए कौन जिम्मेदार था, ये सवाल हिमालय में कौध रहा है सालों से कई बार कई नाम, वीआईपी का जिक्र, लेकिन इस बार एक बार फिर ऐसी हलचल है और एक ऐसा खुलासा, एक ऐसा नाम जो कहा जा रहा है अँकिता भंडारी हत्याकांड के लिए वो जिम्मेदार है। उत्तराखंड के सर्द मौसम में सियासी पारा इन दिनों हाई है। मामला अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा है, जिसे लेकर बीते दिनों बीजेपी से निष्कासित सुरेश राठौर की कथित पत्नी ने फेसबुक लाइव आकर खुलासा किया। इस वीडियो में महिला ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी गट्टू का जिक्र किया। उन्होंने वीडियो में बताया कि गट्टू बीजेपी का बड़ा नेता है, फिर सवाल खड़ा हो गया कि गट्टू कौन है।
दोस्तो महिला के इस खुलासे के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया, इसे लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जमकर हमला बोला। दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर सवाल उठाए, साथ ही गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक हुई कार्रवाई को लेकर भी सवाल खड़े किये। गणेश गोदियाल ने राज्य की धामी सरकार पर भी हमला बोला। कह दिया कि सरकार जल्द से जल्द अंकिता भंडारी केस में सुप्रीम कोर्ट जज की अध्यक्षता में CBI जांच करवाए। अगर उत्तराखंड सरकार अगले 10-12 दिनों में CBI जांच नहीं करवाती है तो-हम अंकिता को न्याय दिलवाने और इस मामले में CBI जांच की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं कांग्रेस को ये संजीवनी कहां से मिली, कैसे सब आगे बताउँगा आपको कैसे बीजेपी के बड़े नेता नाम कांग्रेस पहले किसने खोला। साथ दोस्तो कांग्रेस ने एक्स पर लिखा (फोटो लगाना तुम्हें भीजी है) BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा खुलासा कर रहे हैं। वो बता रहे हैं- अंकिता की हत्या इसलिए हुई क्योंकि अंकिता के ऊपर दुष्यंत कुमार गौतम के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था।
दुष्यंत कुमार गौतम BJP उत्तराखंड के प्रभारी हैं। बेटियों के प्रति BJP नेता कैसी नीयत रखते हैं- ये इस बात की एक शर्मनाक सच्चाई है। जब ये घटना घटी थी, तभी अंकिता के कमरे को बुल्डोजर से तोड़ा गया था, बिस्तर को जलाने की कोशिश की गई थी। ऐसी बातों से साफ हो गया था कि ये सबूतों को मिटाने की साजिश थी। दोस्तो बीजेपी के बड़े न्ता दुष्यंत कुमार गौतम का नाम ऐसे ही सामने नहीं आ रहा है। गट्टू की बात करने वाली बीजेपी के पूर्व विधायक की कथित पत्नी ने भी दुष्यंत कुमार गौतम का जिक्र किया। दोस्तो यहां आरती गॉड वहीं हैं यमकेश्वर विधानसभा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य जिंन्होंने आनन फानन में रिजॉर्ट को तुड़वाने के लिए बुलडोजर मंगावाया था। इस बात को अभियांता भी कह चुके हैं, लेकिन पूर्व बीजेपी विधायक की कथित पत्नी ने गट्टू का जिक्र किया था। तो दोस्तों, अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर वही सवाल सबसे बड़ा बनकर खड़ा है—आख़िर गट्टू कौन है? क्या जिन नामों का ज़िक्र हो रहा है, उन तक जांच पहुंचेगी या मामला फिर राजनीति की भेंट चढ़ जाएगा?कांग्रेस CBI जांच की मांग पर अड़ी है, सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे चुकी है, और बीजेपी पर आरोप हैं कि बड़े नामों को बचाने की कोशिश हो रही है।क्या अंकिता को इंसाफ मिलेगा? क्या VIP चेहरे बेनकाब होंगे?