गौला ने फिर निगली किसानों की ज़मीन,अब हो रहा है निरीक्षण | Uttarakhand News | Heavy Rain

Share

हर साल आपदा में किसानों की जमीन बह जाती हैं लेकिन उसका कोई स्थाई समाधान नहीं होता, इस बार भी आपदा में गौला नदी ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में कई हेक्टर उपजाऊ जमीन खेती सहित नदी में बह कर चली गई। Gaula again swallowed the farmers’ land और हर बार की तरह सब बर्बाद होने के बाद निरीक्षक का दौर शुरू हो गया है। आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंची नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य के समक्ष लोगों ने काफी नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि हर साल जमीन में बह रही है लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। हालांकि मंत्री ने निरीक्षण करने के साथ ही तटबंध बनाए जाने सहित अन्य उपाय कर ग्रामीणों को स्थाई समाधान किए जाने का भरोसा दिलाया है।