आज ही निपटा लीजिए अपने सारे काम, फिर पांच दिन बंद रहेंगे बैंक…ये है वजह

Share

Uttarakhand Bank Holidays: आने वाले दिनों में बैंक लंबे समय के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में आपका बैंकिंग से जुड़ा काम रुक सकता है। दीपवाली के अवसर पर लोग फूल-मालाओं, दीयों और रंग-बिरंगे बल्बों से घर को सजाते हैं। वहीं लोग अभी से रिश्तेदारों को देने के लिए गिफ्ट आइटम्स लेने लगे हैं। ऐसे में इन सब कामों के लिए आपको रुपयों की जरूरत होग। इसलिए अगर आपका पैसा बैंक में जमा है और आप इसे बैंक में जाकर ही निकालना चाहते हैं या फिर जमा करना चाहते हैं तो फिर जल्दी करिए क्योंकि आने वाले दिनों में बैंक लंबे समय के लिए बंद रहेंगे और आपका बैंकिंग से जुड़ा काम रुक सकता है। उत्तराखंड समेत देश अन्य राज्यों में शुक्रवार से बैंक बंद रहेंगे।

दीपावली की लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं और बैंक भी बंद रहेंगे, जिसके कारण एटीएम को छोड़ सारी बैंकिंग सर्विस बंद रहेगी। शनिवार से बुधवार के बीच बैंक बंद रहेंगे। 22 अक्टूबर को महीने का फोर्थ संडे यानी चौथा रविवार है, जिसके कारण बैंक में छुट्टी रहेगी। जबकि 23 अक्टूबर को रविवार के कारण वीकली यानी साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 24 अक्टूबर को दीपावली, 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 26 अक्टूबर को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएग। इन दिनों में भी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक जाकर ही कोई काम करना है तो उसे शुक्रवार तक निपटा लीजिए।