LPG Gas Connection: देश में बढ़ती महंगाई को देख आए दिन लोग खासा परेशान है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली चीजों की मंहगाई को देख एक और झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नये कनेक्शन की कीमतों में इजाफा कर दिया है। नये कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के लिए अब 22 सौ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसे 16 जून यानी आज से लागू किया जाएगा। पांच किलोग्राम के सिलिंडर की सिक्योरिटी कीमत बढ़ा दी गई है। अब 800 की जगह 1150 रुपये ग्राहकों को देने होंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को भी दूसरा सिलिंडर लेने पर बढ़ी हुई राशि देनी होगी।
गैस रेगुलेटर की कीमत भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये हो गई है। पाइप के लिए अलग से 150 रुपये और पासबुक के लिए 25 रुपये देने होंगे। इस तरह कुल मिलाकर 2200 रुपये सिक्योरिटी+गैस रेगुलेटर के लिए 250 रुपये+ पाइप के लिए 150 रुपये+पासबुक के लिए 25 रुपये और गैस स्टोव जैसे अन्य खर्चे मिलाकर कुल 3690 रुपये नए गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे। अगर कोई व्यक्ति नए गैस कनेक्शन के साथ दो नए सिलेंडर लेता है तो उसे 4400 रुपये देने होंगे। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि अब आठ सौ की जगह 1150 रुपये कर दी गई है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वाले ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया यानी दूसरा सिलेंडर लिया तो उन्हें बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी होगी। एक सिलेंडर वाले कनेक्शन की नई कीमत अब 3690 रुपये हो जाएगी। गैस स्टोव के लिए अलग से भुगतान करना होगा। बहरहाल रसोई गैस कनेक्शन के महंगा होने से आम लोगों को झटका लगेगा। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बीच कनेक्शन के महंगे होने से आम लोगों की जेब कटेगी। बीते दिनों व्यावसायिक गैस की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई थी।