उत्तराखंड के निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। Dearness Allowance In Uttarakhand दरअसल, राज्य कर्मचारियों की तरह ही उत्तराखंड सरकार ने महंगाई भत्ते की सौगात निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को भी दी है। सार्वजनिक निकाय/ उपक्रमों में काम करने वाले हर एक कर्मचारी को 4 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ एक जनवरी 2024 से मिल सकेगा। इस तरह राजकीय कर्मचारियों के जैसे ही बढ़े हुए 4 फीसदी मंहगाई भत्ते का भुगतान काम कर रहे व रिटायर्ड हो चुके कार्मिकों को दिया जाएगा। जोकि प्राधिकरणों, पंचायतों, निगमों, निकायों, स्वायत्तशासी संस्थाओं और उपक्रमों में कार्यरत और सेवानिवृत्त हैं। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ समेत कई संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। महासंघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटि ने कहा कि इस मामले में 23 सितंबर को वह सीएम धामी से मिले थे। सीएम ने जो आश्वासन दिया था, वह आज पूरा हो गया।