उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। Winter Chardham Yatra Uttarakhand श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों का दर्शन कर सकें। इससे न सिर्फ प्रदेश में शीतकालीन यात्रा को प्रमोट किया जा सकेगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को भी शीतकाल के दौरान रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू करें। साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाए। उन्होंने कहा कि इन शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले तीर्थ यात्री और पर्यटक अगर जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) के गेस्ट हाउस में रुकते हैं, तो उन्हें किराए में 10 प्रतिशत की छूट देने की व्यवस्था की जाए।
इसके साथ ही बैठक के दौरान सीएम धामी ने ‘रजतोत्सव सशक्त उत्तराखंड योजना’ की अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं की भी समीक्षा की। साथ ही योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। इसके अलावा लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाए जाने को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हादसों को रोकने के लिए विशेष नियमावली तैयार की जाए। इसके साथ ही ड्रग्स के मामलों में कठोर कार्रवाई करने और प्रदेश में चल रहे बाहरी लोगों के सत्यापन अभियान को और ज्यादा प्रभावी एवं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम धामी ने रजतोत्सव सशक्त उत्तराखण्ड योजना की अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं की समीक्षा के साथ ही अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए।