सहकारिता भर्ती घोटाले पर गोदियाल का हमला, बोले- दूध की चौकीदारी में ‘बिल्ला’ लगा हो तो बचेगा कैसे?

Share

Uttarakhand Poltics: जिला सहकारी बैंक में भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर से बीजेपी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को घेरा है। इस बार उन्होंने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। गणेश गोदियाल का कहना है कि जब बिल्ले को ही दूध की चौकीदारी में लगा देंगे तो फिर दूध कैसे बचेगा? गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी मांग उठाई थी कि जब तक कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत इस्तीफा नहीं देते तब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हो पाएगी।

गोदियाल का कहना है कि उनकी जानकारी में दो बार इस घोटाले की जांच पूरी होने के बाद फाइनल फाइल कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के सामने प्रस्तुत हो गई थी, लेकिन मंत्री रावत ने अन-ऑफिशियली इस जांच रिपोर्ट को वापस लौटा दिया। आखिर कैसे विश्वास किया जाए जब दूध की रखवाली के लिए बिल्ले को ही चौकीदार बना दिया गया हो, ऐसे में दूध सुरक्षित रह पाएगा? गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह घोटाले मंत्री ने खुद किए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि यदि इनके विभागों की बारीकी से जांच की जाती है तो धन सिंह रावत उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के सबसे घोटालेबाज मंत्री साबित होंगे।