दुबई से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था सोना, देहरादून एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा

Share

Dehradun News: देहरादून एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जो कि सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए आरोपी ने अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाने की कोशिश की, लेकिन वो पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति दुबई से वाया लखनऊ की फ्लाइट के जरिये देहरादून पहुंचा। जब वह एयरपोर्ट पर उतारा तो सीआईएसएफ ने पकड़कर सोना बरामद किया। आरोपी से करीब आधा किलो सोना बरामद होने की बात सामने आई है। जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपए आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के बारे में संबंधित एजेंसियों से सुरक्षा अधिकारियों को ई-मेल मिली थी। इसमें एक व्यक्ति के सोना लाए जाने की सूचना दी गई। एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। जांच में उसके पास से करीब पांच 500 ग्राम सोना मिला। सुरक्षाकर्मियों ने कस्टम अधिकारियों को बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि देहरादून एयरपोर्ट के इंटरनेशनल न होने के कारण तस्कर दुबई से सोना लेकर पहले लखनऊ पहुंचा। वहां से फ्लाइट बदलकर सोमवार शाम देहरादून एयरपोर्ट उतरा। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति ने प्राइवेट पार्ट (गुदा) में सोना छिपा रखा था। देहरादून एयरपोर्ट पर तस्करी का ये पहला मामला सामने आया है।