ITBP Recruitment 2023: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में नौकरी करने की अगर आपकी चाहत (Sarkari Naukri 2023) है तो आपके लिए खुशखबरी है। सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आईटीबीपी के कई पदों पर खुली रैली भर्ती होने जा रही है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पांच से आठ अक्तूबर तक शुरू हो चुकी हैं। इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
उत्तरकाशी में इच्छुक अभ्यर्थी आईटीबीपी कैंपस मातली में आकरअपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसी तरह चमोली के इच्छुक युवा 5 से 8 अक्टूबर तक फर्स्ट आइटीबीपी वाहिनी जोशीमठ में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ के इच्छुक युवा 14वीं वाहिनी पिथौरागढ़ में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक और खास बात ये है कि तीनों जिलों में 9 से 14 तक फिजिकल होगा। इसके अलावा 15 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी। 18 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। आईटीबीपी अधिकारियों की माने तो सीमांत जनपद में भविष्य में भी ओपन रैली की संभावनाएं बढ़ गयी है। पूरे 10 साल बाद ये भर्ती कराई जा रही है।