क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होने जा रहा है उत्तराखंड प्रीमियर लीग

Share

देहरादून: उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। क्रिकेट प्रेमियों को यह जानते हुए खुशी होगी कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। जिसका नाम उत्तराखंड प्रीमियर लीग होगा। अच्छी बात तो यह है की इस लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई की आगामी प्रतियोगिताओं के लिए टीमों का चयन किया जाएगा। इसमें सीनियर पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। सीनियर पुरुष व महिला वर्ग के लिए टी-20, अंडर-23 आयु वर्ग के लिए दो दिवसीय और जूनियर वर्ग के लिए तीन या चार दिवसीय मैच की प्रतियोगिता कराने का प्रस्ताव शामिल है।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग का लाइव टेलीकास्ट भी होगा, जिसके लिए विभिन्न प्लेटफार्म से बातचीत चल रही है। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि एसोसिएशन कंपनी के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। जल्द ही उत्तराखंड में होने वाले टूर्नामेंट का खाका तैयार कर लिया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में हर जिले की टीम को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए दूसरी कंपनियों से भी स्पांसरशिप मिलेगी। टीसीएम स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी बंगाल, पुंडुचेरी और बड़ौदा में क्रिकेट टूर्नामेंट करा चुकी है और अनुमान है की उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन इसी साल सितंबर में सफल संचालन हो जाएगा।