Good News: उत्तराखंड में NCC कैडेट के सात हजार नये पदों पर होगी भर्ती, केंद्र से मिली हरी झंडी

Spread the love

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों के द्विवार्षिक कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी है। Expansion of NCC in Uttarakhand शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस बैठक में प्रतिभाग करते हुए एनसीसी के विस्तार और बजट को लेकर अपनी बात रखी थी। अब 7500 नए कैडेट भर्ती किए जा सकेंगे। बढ़े हुए कैडेट में 50 प्रतिशत छात्राएं होंगी। शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में एनसीसी में आने के लिए युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे। शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में एनसीसी के संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों के द्विवार्षिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।

बैठक में स्पष्ट किया गया कि प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में तेजी से एनसीसी की मांग बढ़ रही है। इसके लिए 10 हजार कैडेट्स की भर्ती की मांग राज्य की तरफ से रखी गई। जिसमें से 7500 को मंजूरी दी गई। अच्छी बात यह है कि इसमें 50 फीसदी गर्ल्स कैडेट्स भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में फिलहाल 55 हजार 214 एनसीसी कैडेट्स मौजूद हैं। इसमें माध्यमिक शिक्षा के तहत 23 हजार 534 और उच्च शिक्षा के अंतर्गत 31 हजार 680 कैडेट्स शामिल हैं। राज्य में फिलहाल 561 शिक्षण संस्थानों में एनसीसी संचालित की जा रही है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र ने आश्वासन दिया है कि राज्य की हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास होगा और जो डिमांड बजट से संबंधित रखी गई है, उसे पर भी सकारात्मक रुख दिखाई देगा।