Uttarakhand DA Hike: खुशखबरी! उत्तराखंड कर्मचारियों और पेंशनधारियों का सरकार ने चार प्रतिशत DA बढ़ाया

Spread the love

Uttarakhand DA Hike Updates: उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों के लिए अच्छी खबर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंहगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिकों और पेंशन धारकों के हित में उनका मंहगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 फीसदी करने के प्रस्ताव को सोमवार को स्वीकृति प्रदान कर दी। बढ़े हुए डीए से 3 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। शासनादेश जारी होने के बाद अब उत्तराखंड में महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% होगा। प्रदेश के ढाई लाख से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी निकायों के कार्मिकों व पेंशनर को धामी सरकार ने तोहफा दिया है। धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की है।

धामी सरकार के इस फैसले से राज्य कर्मचारी और पेंशनधारी काफी खुश हैं। डीए बढ़ाने के शासनादेश जारी होने के बाद अब उत्तराखंड में महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो गया है। सरकार के इस फैसले से उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों को राहत मिलेगी। बता दें आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले है। उसके बाद जल्द ही लोकसभा चुनाव का बिगुल भी बज जाएगा। धामी सरकार के इस फैसले को निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। चुनाव से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को दी गई सौगात से आने वाले दिनों में धामी सरकार के साथ ही बीजेपी को फायदा मिलेगा।