हल्द्वानी तहसील में काम करने वाले एक पीआरडी जवान की हरकतों ने उसे सबके सामने शर्मसार कर दिया। एक महिला को अश्लील मैसेज भेजना कर्मचारी को भारी पड़ गया। Haldwani Woman Beaten Man जहां महिला ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। पिटाई होने पर आरोपी कर्मचारी महिला का पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। पैर पकड़कर माफी मांगने पर महिला ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। परिजनों ने जब कर्मचारी से अश्लील मैसेज भेजने का कारण पूछा तो उसने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन परिजन उसकी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे
इसके बाद गुस्साई महिला ने आरोपी कर्मचारी को हेलमेट से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मचारी ने महिला के पैर पकड़कर माफी भी मांगी, लेकिन महिला का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। बीच सड़क पर तमाशा चलता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने पहले भी कर्मचारी को इस तरह के मैसेज भेजने से मना किया था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। आखिरकार, महिला ने खुद सबक सिखाने का फैसला किया।