Government of India gives green signal to alternative route on Badrinath Highway

Share

उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान कई ऐसे लैंडस्लाइड जोन हैं, जहां पिछले कई सालों से ऐसी आपदा आती रहती है। जिसमें जान और माल दोनों का नुकसान होता है। Alternative Route On Badrinath Highway इन सब में सबसे ज्यादा घातक डेंजर जोन बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन है। जहां पिछले 60 सालों में कई लोगों ने अपनी जान गँवाई है, जबकि इस लैंडस्लाइड जॉन पर आज तक कोई भी ट्रीटमेंट कारगर साबित नहीं हुआ है। जिसके चलते प्रशासन ने सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन से पहले एक पुल बनाने का भी काम शुरू किया था जो किसी तकनीकी वजह से बंद करना पड़ा। जहां अब इस डेंजर जोन से पहले बाईपास का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। जिससे बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा मिल सकेगी। विभागीय सचिव भारत सरकार के अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तराखंड के पीडब्ल्यूडी विभागीय सचिव के साथ हुई चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है।