अंकिता भंडारी केस में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, परिजनों ने सरकार का जताया आभार

Spread the love

Ankita bhandari Case Update: अंकिता भंडारी हत्याकांड में परिजनों की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता को लंबे समय से हटाने की मांग कर रहे परिजनों की मांग आखिरकार सरकार के द्वारा मान ली गई है पैरवी कर रहे हैं अधिवक्ता को हटा दिया गया है। परिजनों का आरोप था कि अधिवक्ता सही से पैरवी नहीं कर रहे हैं जिस कारण केस कमजोर बन रहा है जिसको लेकर वह धरने पर बैठे हुए थे, और आत्मदाह की धमकी भी दे रहे थे। जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि अंकिता भंडारी के परिजनों के अनुरूप पैरवी कर रहे अधिवक्ता को हटा दिया गया है। और इस संबंध में उनके परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है। जिस पर अंकिता भंडारी के परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।