सरकार ने UKPSC से वापस ली समूह ग की 12 परीक्षाएं, अब UKSSSC कराएगा आयोजित

Spread the love

उत्तराखंड सरकार ने पेपर लीक प्रकरण के दौरान उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से समूह ग की विभिन्न परीक्षाओं को कराने का जिम्मा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को सौंपी गई। UKSSSC Conduct Group C Exam in Uttarakhand अब यूकेपीएससी से वापस लेकर फिर से समूह ग की 12 परीक्षाओं को यूकेएसएसएससी को दे दिया गया है। दरअसल, उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आने के बाद कई परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराए जाने का फैसला लिया गया था। समूह ग की परीक्षाएं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से करवाई जाती हैं, लेकिन पेपर लीक के कई मामले सामने आने के बाद तय परीक्षाओं को यूकेपीएससी के जरिए कराने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इस मामले में 12 पदों की परीक्षाओं को फिर यूकेएसएसएससी को वापस लौटा दिया गया है।