देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत की स्मृति में यहां बनेगा भव्य स्मारक, सैनिक कल्याण मंत्री ने भूमि का किया चयन

Share

देहरादून: देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की यादों को संजोए रखने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून के कनक चौक पर जनरल बिपिन रावत की स्मृति में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भूमि का चयन भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीडीएस रावत का स्मारक 3 महीने के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं।

शुक्रवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित होने वाले स्मारक की भूमि के चयन हेतु अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थान का चयन किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सैनिक कल्याण मंत्री ने स्मारक के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा बिपिन रावत उत्तराखंड के साथ-साथ राष्ट्र के गौरव थे। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण और सशक्तिकरण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।

मंत्री जोशी ने कहा कि आज भूमि का चयन किया गया है और 16 मार्च जब उनकी जयंती होगी, ठीक उसी दिन हम इस स्मारक का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और भारतीय सशस्त्र बलों के 12 अन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी।