Dehradun: शासन ने सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी जीएस मार्तोलिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया है। अभी तक व्यवस्था के तौर पर आयोग के सदस्य प्रकाश थपलियाल आयोग के अध्यक्ष का पदभार देख रहे थे। मार्तोलिया देहरादून समेत कई जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। वह पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने उनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिया है।
नवनियुक्त चेयरमैन गणेश मर्तोलिया ने मीडिया रिपोर्ट्स से कहा कि शासन ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि आयोग पर उत्तराखंड के युवाओं का भरोसा फिर से लौटे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि UKSSSC में जो भी भर्तियां हों, अब पूरी तरह से पारदर्शिता और निष्पक्षता से हों। इसके लिए वह बेहतर काम करेंगे। इसके अलावा आयोग में पेंडिंग पड़े रिजल्ट को भी जल्द निकालने पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भविष्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के ऊपर इस तरह की कोई शिकायत ना हो इसको लेकर पूरी तरह से निष्पक्षता और पारदर्शिता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालना चुनौती भी है और इस चुनौती को वह बखूबी निभाएंगे। वही उनके अनुसार युवा बेरोजगारों के लिए आयोग के दरवाजे खुले हैं वो कभी भी आए आयोग में अपनी परेशानी उनके अनुसार हमारी कोशिश हैं की युवाओ से डायलॉग किया जाए ताकि आयोग को सही से चलाया जाए और तमाम परीक्षाएं कराई जाए।