Nainital Leopard Terror: उत्तराखंड के नैनीताल में खाली सड़कों पर घूमते हुए एक तेंदुए का वीडियो सामने आया है। हाल ही में गुजरात से भी ऐसी ही वीडियो सामने आई थी, जहां खूंखार शेरों का झुंड आधी रात को सड़कों पर निकले थे। तेंदुए की वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी साकेत बडोला ने शेयर किया है, जो अब वायरल हो चुका है। गौर हो कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कॉलेज के पास गुलदार दिखने से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में खौफ का माहौल है। जिस जगह पर गुलदार दिखा वहां पर करीब आधा दर्जन हॉस्टल हैं, जिससे वहां रहने वाले छात्र-छात्राएं काफी डरी हुई हैं।
Post-dinner walk, in the city of #Nainital. pic.twitter.com/uhuoXwz0UQ
— Saket Badola IFS (@Saket_Badola) February 27, 2023
देर रात गुलदार नैनीताल डीएसबी डिग्री कॉलेज के गेट के पास घूमता हुआ मिला। अक्सर छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। ऐसे में गुलदार की धमक ने उनकी परेशानियां बढ़ा दी हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी नैनीताल के फांसी करेरा क्षेत्र, पॉलिटेक्निक, बड़ा बाजार, तल्लीताल, कैंट रेमजे स्टूडियो क्षेत्र समेत आसपास के क्षेत्र में गुलदार लगातार घूमता दिखाई दिया है। साथ ही कई बार गुलदार ने पालतू जानवरों को भी अपना शिकार बनाया है। IFS ऑफिसर साकेत बडोला ने तेंदुए का ये वीडियो साझा किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिख, ‘पोस्ट-डिनर वॉक, नैनीताल शहर में।’ इस वीडियो को 18,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 430 लाइक्स मिले हैं।