श्रीनगर में गुलदार की दहशत! घास लेने गई महिला किया हमला, मौके पर हुई मौत

Share

Leopard attack Srinagar: उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। जिसमें गुलदार अब तक कई महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है। ताजा मामला कीर्तिनगर विकासखंड के चौरास इलाके का है, जहां बुधवार सुबह 9 बजे घर से कुछ ही दूर घास लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला को आनन-फानन में बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह नौ बजे की है। नौर गांव निवासी लक्ष्मी देवी पुरी (55) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरा घात लगाए बैठे गुलदा ने महिला पर हमला कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि गुलदार ने महिला के गले की नस काट दी, जिससे महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छा गया है। बता दें कि प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष में इस वर्ष अब तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। वहीं, वर्ष 2000 से अब तक गुलदार के हमले में 514 लोगों की जान गई है, जबकि 1868 लोग घायल हुए हैं।