गैंग्स ऑफ वासेपुर स्टाइल में विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पहुंचकर गोलीबारी करने वाले प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। Champion Firing Case उमेश कुमार के दफ्तर पर गोलीबारी करने के आरोपी पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को अभी 14 दिनों तक और जेल में रहना पड़ेगा। कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
गौरतलब है कि हरिद्वार जिले की खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर दिनदहाड़े फायरिंग और तोड़फोड़ हुई। चार बार विधायक रह चुके भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन ने साथियों के साथ पहुंचकर फायरिंग की। इसके बाद 27 जनवरी को पुलिस ने चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट में पेश किया था। तभी से चैंपियन हरिद्वार जेल में बंद है। बीती 15 फरवरी को जेल में चैंपियन की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद चैंपियन को जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती कराया गया था। तभी से चैंपियन हॉस्पिटल में भर्ती है। अब चार डॉक्टरों को पैनल चैंपियन के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है।