यात्री बनकर बस में सवार हुए हल्द्वानी आरटीओ, चालक-कंडक्टर के हाल देखकर चढ़ा पारा

Spread the love

Haldwani News: उत्तराखंड में चलने वाली निजी बसों में कभी टिकट तो कभी अन्य अव्यवस्थाओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसके चलते हल्द्वानी में आरटीओ संदीप सैनी ने यात्री सुविधाओं का वास्तविक हाल जांचने के लिए एक योजना तैयार की। आज आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी सवारी बनकर बस में सवार हुए। इस दौरान आरटीओ हल्द्वानी के बस में कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली। जिसके बाद आरटीओ हल्द्वानी ने बस चालक का लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। साथ ही परिचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। मामले में आरटीओ हल्द्वानी 5 और बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

आरटीओ संदीप यात्री बनकर बाजपुर बस अड्डे से कालाढूंगी जाने वाली बस में सवार हो गए। बस कुछ दूर चली ही थी कि चालक फोन पर बात करता दिखा। वहीं, कंडक्टर ने आरटीओ से रामनगर के सफर के लिए टिकट के 70 रुपये तो ले लिए लेकिन टिकट नहीं दिया। ऐसी लापरवाही देख आरटीओ का पारा चढ़ गया। वहीं, बस जब चेकिंग के लिए रुकी तब वहां आरटीओ को देख चालक-कंडक्टर हैरान रह गए। आरटीओ ने बताया कि बस के हाल भी खराब थे, बस के अंदर बीच में ही टायर डाला हुआ था, जिससे यात्रियों को चढ़ने उतरने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद बस को आम्रपाली के पास विभागीय चेकिंग दल ने रोक कर जांच भी की। बस का मौके पर चालान भी किया गया है। इसके बाद वहां चार अन्य बसों की जांच की गई।