उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे युवाओं का आधा किराया माफ, ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ

Spread the love

Dehradun News: उत्तराखंड में होने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को अब सरकार रोडवेज बस में किराए में भारी छूट देने जा रही है। इसके लिए सरकार ने प्रवेश पत्र दिखाने पर आधा किराया माफ करने का ऐलान किया है। धामी सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए रोडवेज बसों में सफर करने पर युवाओं को किराए में छूट देने पर मुहर लगाई है। कैबिनेट ने इसके लिए मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षा परीक्षार्थी रियायत परिवहन योजना 2023 को मंजूरी दे दी है।किसी भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को राज्य के अंदर अपने घर से एग्जाम सेंटर तक किराए पर 50 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। अगर कोई राज्य का युवा दूसरे राज्य से उत्तराखंड में परीक्षा देने आ रहा है तो उसके लिए भी ये योजना लागू होगी। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा दूसरी आईडी आधार, ड्राइविंग समेत अन्य में से किसी एक आईडी को रखना होगा। जिससे उत्तराखंड की आईडी प्रुफ हो सके। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की किसी भी प्री, मुख्य और इंटरव्यू परीक्षा में शामिल होने पर ये लाभ दिया जाएगा। इससे पहले सरकार दोबारा कराई जा चुकी परीक्षाओं में मुफ्त सफर का आदेश जारी कर चुकी है।