देहरादून: उत्तराखंड में आज 80 हजार से ज्यादा विक्रम, ऑटो, बस और ट्रकों के पहिये थमने से परेशानी खड़ी हो गई। ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर की अनिवार्यता और देहरादून, हरिद्वार जिले में दस साल से पुराने विक्रम, ऑटो बंद करने के विरोध में वाहन स्वामियों ने प्रदेशभर में चक्काजाम किया है। गढ़वाल और कुमाऊं की करीब 20 अलग-अलग यूनियनें इस चक्काजाम में शामिल हुईं। वहीं, यूनियनों के इस ऐलान के बाद आयुक्त परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने राज्य में स्थापित ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन स्थापना के महत्व की परिकल्पना के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है।
वाहन स्वामियों के इस जाम का खासा असर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में देखने को मिला। ऑटो और बस यूनियनों के वाहन चालक देहरादून के बन्नू स्कूल में एकत्रित हुए जहां से उन्होंने सचिवालय कूच किया। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार का कहना है कि संघ लगातार प्रदेश में लागू कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध कर रहा है। इसको लेकर संघ ने परिवहन मंत्री, सचिव और आयुक्त से मुलाकात भी की है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।