मुख्यमंत्री धामी से मिलीं हर-हर शंभु फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा, बदरी-केदार में देंगी प्रस्तुति

Share

देहरादून: हर हर शंभू फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में हुई। इस दौरान सीएम धामी ने उनकी गायकी को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और अभिलिप्सा के माता पिता भी मौजूद रहे। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि अभिलिप्सा पांडा ने अपनी गायकी के जरिए संगीत जगत में अलग पहचान बनाई है, जो युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है। बता दें कि ‘हर हर शंभू शिव महादेवा’ भजन से दुनिया में फेमस हो चुकी गायिका अभिलिप्सा पांडा देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर है। अभिलिप्सा पांडा ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि गायिका अभिलिप्सा पांडा अपने माता-पिता के साथ केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगी। जहां चारधाम कपाट खुलने मौके पर 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम में भजन की प्रस्तुति देंगी।