हरक सिंह रावत बोले- 2019 में BJP को पुलवामा अटैक का फायदा मिला, 2024 में होगा 100 सीटों का नुकसान

Share

Lok Sabha Election: उत्तराखंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है। उनका कहना है कि यदि पार्टी उन्हें लोकसभा का टिकट देगी को चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने बीजेपी सरकार पर तमाम मुद्दों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरक सिंह रावत ने कहा कि ये सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। जोशीमठ आपदा और सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में ये सरकार फेल साबित हुई है। दावा किया कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को 100 से अधिक सीटों का नुकसान होने जा रहा है। वहीं 100 से अधिक सीटों का फायदा कांग्रेस को होगा। उन्होंने कहा कि 2024 में 150-250 के बीच में कांग्रेस की सीटें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में पुलवामा हमला नहीं होता तो बीजेपी को 100 सीट का नुकसान होता। पुलवामा के कारण चुनाव भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर हो गया जिसका बीजेपी को सीधा फायदा हुआ। परंतु हर समय इस तरीके का टोटका काम नहीं करता है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि सरकार द्वारा कोई भी पेपर निष्पक्ष रुप से नहीं करा पा रही है। हाल में ही पटवारी भर्ती घोटाले ने उत्तराखंड के सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में आई आपदा के बाद प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। ना की उनको सही तरह से विस्थापित किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। रावत ने कहा कि दुर्भाग्य से आपदा प्रबंधन के नियमों के तहत लोगों को सही मुआवजा नहीं मिलता है। अगर पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो जाता है तो मात्र ₹4लाख दिए जाते हैं नहीं तो 50 हजार और एक लाख में ही इतिश्री कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उत्तराखंड में लगातार आपदा आती है ऐसे में सरकार को प्रदेश में ठोस आपदा प्रबंधन नीति बनानी चाहिए।