कांग्रेस में हरीश बनाम हरक! हरीश रावत से हरिद्वार लोकसभा सीट छीनना चाहते हैं हरक

Share

Lok sabha election 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से नए समीकरण बनते हुए नजर आने लगे हैं। प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों में से हरिद्वार की सीट सबसे हॉट सीट बनती हुई नजर आ रही है। खासकर कांग्रेस के अंदर इस सीट पर अभी से दो दिग्गज दावेदार दम ठोकते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत जहां पहले ही अपना आखिरी दांव हरिद्वार से आजमाने का संकेत दे चुके हैं, वहीं हरक सिंह रावत भी अब हरिद्वार सीट पर नजर जमाने में लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस के अंदर ही इस सीट को लेकर अभी से महाभारत नजर आ रही है। बता दें कि धर्मपुर विधानसभा सीट हरिद्वार लोकसभा सीट में आती है। यहां से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत करके हरक सिंह ने इस सीट पर खुद की तैयारी करने के संकेत दे दिए हैं। यही नहीं इन दिनों हरक सिंह डोईवाला और हरिद्वार की बाकी विधानसभा सीटों में भी सीधे तौर पर लोगों से जुड़ने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

बड़ी बात यह है कि हरक सिंह रावत ने वरिष्ठ नेता हरीश रावत से भी आशीर्वाद मिलने की उम्मीद जताकर हरिद्वार सीट का उत्तराधिकारी बनने की बात कह दी है। हरक सिंह रावत ने कहा कि वैसे तो यह निर्णय पार्टी को करना है। लेकिन हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं और हमेशा बड़ा भाई ही छोटे भाई के लिए गद्दी छोड़ता है। हरिद्वार संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हरीश रावत का 2024 का चुनाव आखिरी दांव माना जा रहा है। हालांकि 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का हरीश रावत के नेतृत्व में लड़े जाने को भी उनका आखिरी चुनाव माना जा रहा था। लेकिन जिस तरह से हरीश रावत हरिद्वार सीट पर सक्रिय हैं। उससे साफ संकेत है कि वे हरिद्वार सीट से लोकसभा का चुनाव हर हाल में लड़ेंगे। हरीश रावत 2013 का लोकसभा चुनाव हरिद्वार से जीत चुके हैं। हरिद्वार जिले की ग्रामीण विधानसभा सीट से फिलहाल उनकी बेटी विधायक भी हैं। कुल मिलाकर हरीश रावत की हरिद्वार लोकसभा सीट में गहरी दिलचस्पी है। इन हालात में हरक सिंह रावत के भी दावेदारी करने के बाद इस सीट पर घमासान मचने की आशंका है।