अंकिता भंडारी मर्डर और किरण नेगी गैंगरेप-मर्डर को लेकर हरदा ने दिया ये बड़ा बयान

Share

देहरादून: पहले पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी के साथ जो दरिंदगी हुई और अब दिल्ली के छावला गैंगरेप और मर्डर केस में किरण नेगी के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी कर दिए जाने के बाद न केवल उत्तराखंड की जनता में आक्रोश और दुख का मिश्रित भाव है बल्कि राजनीतिक सत्ता प्रतिष्ठान और विपक्षी नेताओं में भी गुस्सा और दर्द दिख रहा है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किरण नेगी और अंकिता भंडारी के साथ हुई बर्बरता और दरिंदगी को लेकर सोशल मीडिया के जरिए बड़ी बात कही।

हरदा ने कहा है कि उत्तराखंड की बेटी किरन नेगी के साथ जिस तरह की दरिंदगी, सामूहिक रेप के बाद हत्या हुई जिसके बाद भले कोई भी कानूनी पेचीदगी रही हों लेकिन उसके अपराधियों को कुछ तो सजा मिलती! किरन नेगी गैंगरेप और हत्याकांड का जो हश्र हुआ उसे देखकर आशंका और चिंता जताई है कि कहीं ऐसा न हो कि कल को किरन के हत्यारों की तरह अंकिता के हत्यारे भी सबूतों के अभाव में पहले बेल और फिर बरी हो जाएं!

पूर्व सीएम रावत ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सबूत मिटाए गए हैं यह साबित हो चुका है और आज तक इसका खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर वह वीआईपी कौन था? हरीश रावत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर हम सभी राज्यवासियों को अंकिता भंडारी और किरन नेगी सहित इस तरह के जघन्य अपराध का शिकार हुई अपनी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए अंकिता और किरन की आत्मा को साक्षी मानकर संकल्प लेना होगा।