मंत्री दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने पर हरदा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यूं ही कोई बेवफा नहीं होता

पार्टी के वरिष्ठ नेता के हाथ का साथ छोड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा की दिनेश अग्रवाल की कुछ तो मजबूरियां रही होंगी।

Share

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का क्रम जारी है। बीते दो तीन दिनों में पार्टी को बड़े झटके लगे है। Harish Rawat on Dinesh Agarwal पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने हाथ का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता के हाथ का साथ छोड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा की दिनेश अग्रवाल की कुछ तो मजबूरियां रही होंगी। हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कई बाते कहीं हैं। कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। उन्होंने कहा कि उनकी मजबूरियां उन्हें मुबारक, जो सम्मान और प्यार कांग्रेस में मिला देखते हैं भाजपा में उन्हें क्या मिल जाता है। वहीं दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के चलते इस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं। अगर दिनेश अग्रवाल को पार्टी छोड़नी ही थी तो 10 दिन पहले ही उनको छोड़ देनी चाहिए थी उनका नाम जब स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आ गया उसके बाद पार्टी छोड़ने का सीधा मकसद फायदा लेना है कोई बात नहीं जो लोग पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं वह जा सकते हैं।