देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़कें पहले से खस्ताहाल थीं। वहीं, रही-सही कसर बारिश ने पूरी कर दी। दरअसल, बारिश की वजह से शहर की सड़कें और खराब हो गई हैं। शहरवासियों का इन से गुजरना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर पड़े गड्ढे लोगों को बीमार कर रहे हैं। वहीं सड़क दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। वही देहरादून निवासियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी का काम अगर एक सिरे से शुरू कर, दूसरे सिरे पर वक्त से खत्म किया जाए, तो ऐसी परेशानी नहीं होगी। यहां तो चारों तरफ सड़कें खोद दी गई हैं। ऐसे ही बदहाल सड़को को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर टिप्पणी दी। उन्होंने कहा:
मुझे यह देख कर खुशी हुई कि कुछ विभागों के अधिकारियों ने देहरादून की सड़कों का निरीक्षण किया। मैंने कुछ वीडियो देहरादून की सड़कों की आप सबके साथ साझा की थी। मैं, प्रशासन की संवेदनशीलता के लिए उन्हें शाबाशी देता हूं। मगर जब मैं, कुछ क्षेत्रों में पानी से हो रहे जलभराव को देखता हूं और यह स्थिति मैं 4 बार अलग-अलग क्षेत्रों में महसूस कर चुका हूं, घुटनों से ऊपर पानी भरा हुआ है तो बहुत तकलीफ़ होती है। यह स्मार्ट सिटी का उपहास उड़ाती तस्वीर है। मन यह कहता है कि मैं भी घुटने तक पानी में खड़े होकर एक तस्वीर अपनी स्मृति के लिए रख लूं कि मेरे भारतीय जनता पार्टी के दोस्तों ने किस प्रकार की स्मार्ट सिटी की कल्पना की है! उसका कुछ संकलन हो सके। खैर देखते हैं।