अंकिता हत्याकांड: VIP के खुलासे पर हरदा का बड़ा ऐलान, हर एक तारीख को कैंडिल मार्च निकालेगी कांग्रेस

Share

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस ने पौड़ी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। बीजेपी से निकाले गए पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग पर निकाले गए इस कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बेटी अंकिता की आत्मा, हम सबसे प्रश्न पूछ रही है, पूरी मानवता व पूरे जागृत जनमत से पूछ रही है कि आखिर कोई तो है मेरा गुनाहगार?

पूर्व मुख्यमंत्री ने आह्वान किया है कि राज्य की मातृशक्ति हर महीने की पहली तारीख को उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, गुनहगारों को सजा और जिस वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था उसका खुलासा नहीं हो जाता है तब कैंडल मार्च और विरोध दर्ज कराकर सरकार को मजबूर करने का संघर्ष जारी रखें। वहीं हरदा ने महिला महाकुम्भ की घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष 1 जनवरी 2024 को महिला महाकुम्भ होगा जो सरकार की महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल करेगा।

कैंडल मार्च निकाल रहीं प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने पूछा कि सरकार बताए अंकिता भंडारी की हत्या का दोषी कौन है? कांग्रेस नेता आशा ने कहा कि अंकिता के साथ हुए अन्याय से हम सभी बहुत उद्वेलित हैं, हमारी बेटी के साथ हुए इस विभत्स अपराध के दोषियों को सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार को आगे आना चाहिए और उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक करना चाहिए।