हरिद्वार में थाने के बाहर हरदा का हठ योग, बोले- हरकी पैड़ी के सामने दे दूंगा प्राणों की आहुति या फिर निरस्त होंगे मुकदमे

Spread the love

हरिद्वार: बहादराबाद मतगणना केंद्र पर पुलिस पर हुई पत्थरबाजी के खिलाफ हुई कार्रवाई का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत कार्यकर्ताओं के साथ बहादराबाद थाने पहुंची और वहीं पर धरने पर बैठ गई। इस दौरान उन्होंने कहा जिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा के दबाव में मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए। कांग्रेसियों ने थाने के बाहर पशुओं को बांध दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी धरना स्थल पहुंचे।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अब या तो हरिद्वार से उनका शव जाएगा या फिर कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे निरस्त होंगे। अगर जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हरकी पैड़ी के सामने लेटकर अपने प्राण भी दे दूंगा। कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। कहा कि पंचायत चुनाव में हुई धांधली जगजाहिर है। वह अपनी लड़ाई लोकतंत्र की बहाली के लिए जारी रखेंगे। कहा कि कई जनप्रतिनिधि उनकी जानकारी में ऐसे हैं, जिन्हें धमकाकर भाजपा में शामिल किया गया है।

विधायक अनुपमा रावत ने कहा जब से भाजपा सत्ता में दोबारा वापस आई है। तब से विशेष तौर पर जहां कांग्रेस के विधायक हैं, वहां की जनता और कांग्रेसियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला पंचायत चुनाव में भी जिस तरह भाजपा ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई है, वह सबने देखा है। पहले जो कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी थे, उन्हें हारा हुआ घोषित किया गया। जीते हुए प्रत्याशियों के दो से तीन दिन सर्टिफिकेट रोक लिए गए। यह सब सिर्फ इसलिए किया गया कि वह लोग भाजपा को ज्वाइन करें