Haridwar News: हरिद्वार से शनिवार को अपहृत 8 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपित को भी पकड़ा गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे जानकारी ले रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्चे को ढाई लाख रुपए में बेच दिया था। एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपए भी ले लिए थे।
रविवार दोपहर एसएसपी अजय सिंह को स्थानीय पत्रकार नरेश तोमर ने सूचना दी कि उनके पास एक महिला का फोन आया है, जो बच्चे के बारे में जानकारी देना चाहती है। उन्होंने एसएसपी को यह भी बताया कि बच्चा उस महिला के पास ही है। जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी को पुलिस फोर्स के साथ भूपतवाला इलाके में स्थित भारत माता मंदिर के पास मौजूद एक चाय की दुकान पर भेजा।
जहां से पुलिस ने न केवल बच्चा बरामद किया, बल्कि मौके से दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया। महिलाओं से पूछताछ में कड़ियां जुड़ती गई और पुलिस ने पूरे मामले में मां-बेटी सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्चे को ढाई लाख रुपए में बेच रहे थे और एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपए भी ले भी लिए गए थे। पूरे मामले में पुलिस ने बच्चा खरीदने वाले हरिद्वार के व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।