Haridwar: Ganga at 294.10 metres, above the danger mark

Share

हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का प्रवाह काफी तेज हो गया है। अधिकारियों का मानना है कि उत्तरकाशी की घटना के प्रभाव से गंगा का जलस्तर अगले 8 से 12 घंटों में और अधिक बढ़ सकता है। Ganga Crossed Warning Level इससे पहले ही प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सावधान कर दिया है। गंगा नदी के जलस्तर की बात की जाए वो 294.10 मीटर तक पहुंच गया है। पहाड़ों पर दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर अपने चेतावनी लेवल से बहुत ऊपर बह रहा है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों और आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट कर दिया है। साथ ही तराई वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को गंगा से दूरी बनाए रखने के लिए बोला जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को फील्ड में बने रहने के निर्देश देते हुए स्थापित बाढ़ चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।