Haridwar News : हरिद्वार Police का ये रूप देख ,आप भी करेंगे Salute | Uttarakhand News

Share

उत्तराखंड पुलिस का मानवीय चेहरा हुआ वायरल
मौत के करीब पहुंचे दो युवाओं को बचाने पहुंची हरिद्वार पुलिस
रात के दो बजे नहर में गिर गई कार तो तुरंत बचाने पहुंच गई हरिद्वार पुलिस
समय पर एक्शन लेकर युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला

अक्सर लोग खाकी को उल्टा सीधा कहते हैं…कई लोग खाकी पहनने वालों को सख्त जान कहते हैं…कहते हैं कि पुलिस को लोगों के दुख दर्द नहीं दिखाई देते…लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू करवाएंगे…जिसमें आप खाकी का एक अलग ही रूप देखेंगे..जिसमें खाकी का वो रूप आप देखेंगे जो आजकल कम ही देखने को मिलता है…दरअसल हम जिस खाकी वर्दी वाली पुलिस की बात कर रहे हैं वो दरियादिल है वो संवेदनशील है…वो लोगों को मौत के मुंह से खींचने वाली है…जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार पुलिस की….जो उस समय दो कार सवार लोगों को देवदूत बनकर सामने आ गई जब उनकी कार नहर में जा गिरी थी…क्या है पूरा मामला बताएंगे आपको इसी वीडियो में बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें….
दरअसल बीती रात करीब दो बजे…हरिद्वार पुलिस को एक सूचना मिलती है….कि ओम पुल के पास दुर्घटना हुई है जब पुलिस मौके पर पहुंची तो…पुलिस भी हैरान रह गई…क्योंकि ओम पुल के पास गंगा नहर में एक कार गिर गई थी जब पुलिस और नजदीक पहुंची तो उसमें दो लोग फंसे हुए थे…जिसके बाद पुलिस तुंरत हरकत में आ गई….साथ ही रात्रि गश्त से तुरंत मौके पर पहुंचे प्रभारी चौकी SI प्रवीण रावत ने नजदीकी थाने को सूचित किया और आस पास के लोगों को जमा कर दोनों युवकों को निकालने की कोशिश करने लगे….बहुत कोशिशों के बाद पुलिस दोनों युवकों को नहर से बाहर निकालने में कामयाब रही और बाद में हाइड्रा मशीन से दुर्घटनाग्रस्त कार को भी निकालकर पुलिस चौकी रोड़ी बेलवाला भिजवा दिया गया
वहीं जब रेस्क्यू किए गए दोनों युवकों से मीडिया ने बात की तो युवाओं ने बताया कि

इस घटना ने पुलिस के प्रति हमारी राय और ख्यालात को पूरी तरह बदल दिया है
हम बेहद खुशकिस्मत कि इतनी रात में हमें बचाने वहां हरिद्वार पुलिस मौजूद थी

बता दें कि हरिद्वार पुलिस द्वारा बचाए दोनों युवक पौड़ी गढ़वाल जिले के बताए जा रहे हैं और फिलहाल दोनों ही पूरी तरह से सुरक्षित हैं…और इस घटना के बाद से ही ना केवल दोनों युवक पुलिस की तारीफ कर रहे हैं बल्कि आसपास के लोग भी पुलिस की कार्यशैली की तारीफ कर रहे हैं