Child theft in Haridwar: ज्वालापुर के बाद अब शहर कोतवाली क्षेत्र में भी पांच साल के मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। हरिद्वार रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवक अपने बड़े भाई के साथ खेल रहे पांच साल के मासूम का अपहरण कर ले गए। दो दिन गुजरने के बाद भी मासूम का अता पता नहीं चल सका है। इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दो दिन से परिजन एक बच्चे के मामले में कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रहे थे। लेकिन पुलिस ने बच्चे के ना तो अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और ना ही उसकी कोई तलाश की। जिसके बाद रविवार शाम एसएसपी ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को फटकार लगाते हुए ना केवल बच्चे के अपहरण का मुकदमा तत्काल दर्ज करने के निर्देश दिए, बल्कि बच्चे की सरगर्मी से तलाश करने के लिए भी कहा।
आरोप है कि मासूम के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि पुलिस का दावा है पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करना शुरू किए, लेकिन मासूम का अता पता नहीं चल सका है। पुलिस टीमें मासूम की तलाश करने का दावा तो कर रही हैं, लेकिन पुलिस के दावों की पोल इसी बात से खुल जाती है कि दो दिन पहले लापता हुए बच्चे का मुकदमा पुलिस ने रविवार देर शाम तक दर्ज किया। जिस पर एसएसपी हरिद्वार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कोतवाली हरिद्वार पुलिस की जमकर फटकार लगाई। एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।