हरिद्वार: दो गाड़ियों में अचानक आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

Share

हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास उस वक्त हफरा तफरी मच गई जब मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी दो गाड़ियों में अचानक से आग लग गई। Fire In Vehicles Haridwar मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों कार जलकर खाक हो चुकी थी। हरिद्वार के FSO बीरबल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 7.24 पर सूचना मिली थी कि भगत सिंह चौक पर मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी गाड़ी में आग लग गई है आग लगने की सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंची। भगत सिंह चौक पहुंचकर पाया कि दो गाड़ियों में भीषड़ आग लगी है। फायर यूनिट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। साथ ही आग को फैलने से भी रोका। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।